हंगामे के बीच ईओ रश्मि भारती को कार्यमुक्त करने का प्रस्ताव पास

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: नगर पालिका अध्यक्ष, सभासदों और ईओ की कुर्सी के लिए चल रहे गौरिल्ला युद्ध के बीच सभासदों ने बैठक कर ईओ रश्मि भारती को हटाने के प्रस्ताव पर मोहर लगा दी| अब ईओ को हटाने का पत्र आयोग को भेजा जायेगा|
गुरुवार को पालिका का सभागार विधानसभा के सत्र से कम नही लग रहा था| हर तरफ टेबल थपथपाने की आबाज आ रही है| बैठक शुरू होनें से पूर्व प्रभारी ईओ सीमा तोमर सबसे पहले पंहुची| इसके बाद सभासदों का आना शुरू हुआ| उसी दौरान पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल अपने कुछ सभासदों को साथ लेकर पालिका सभागार पंहुची| सभासद नें सीधे-सीधे ईओ रश्मि भारती को हटाने के मुद्दे पर आ गये| सभासद अतुल शंकर दुबे, धर्मेन्द्र कनौजिया, रफी अंसारी, प्रबल त्रिपाठी, रावेश मिश्रा, सुरेन्द्र सिंह, अभिषेक अग्निहोत्री व असलम शेर खां आदि नें एक स्वर में रश्मि भारती को कार्य मुक्त करने की मांग की| आरोप लगाया कि वह जनता और कर्मियों का कार्य बाधित होता है| सभासदों नें टेबल थपथपा कर ईओ को हटानें की मांग की| जिसको पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल नें मंजूरी दे दी|
अपनी शिकायतों के पन्ने टाइप करके लाये थे सभासद
जिन सभासदों नें सदन के सामने पालिका ईको रश्मि भारती के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करायी| तो उन्हें बोलने  के लिए दिया गया| जिसके बाद सम्बन्धित सभासदों नें कागज से पढकर शिकायत को दर्ज कराया| नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, कार्यवाही ईओ सीमा तोमर आदि रहे|
पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल नें कहा कि बैठक में ईओ रश्मि भारती को हटाने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है| जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी और शासन को भेजी जायेगी|