ग्राम प्रधानों ने सीखीं स्वास्थ्य और पोषण की बारीकियां

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: गांव में स्वास्थ्य कार्यक्रमों को धरातल पर लागू करने व जन-जन को स्वास्थ्य लाभ पहुचाने, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति को मजबूत करने तथा जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्राम प्रधान सम्मेलन का आयोजन किया गया| जिसमे प्रधानों नें स्वास्थ्य और पोषण की बारीकियां सीखी|
शहर के ठंडी सड़क स्थित नवभारत सभा भवन में बुधवार को ग्राम प्रधान सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डीएम मानवेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रधान सम्मेलन का शुभारम्भ किया। डीएम ने ग्राम प्रधानों को उनकी भूमिका व महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम प्रधान स्वयं अपनी ग्राम पंचायत का अभिभावक है। इसलिए एक अच्छे पिता की तरह ही वे भी निष्पक्ष और निर्विकार भाव से जनता की सेवा करें और शासन की योजनाओं को हर पात्र तक पहुंचाने का काम करें।
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों का आहवान करते हुए कहा कि जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले इस एक दिवसीय ग्राम प्रधान सम्मेलन में समस्त ग्राम प्रधानों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित की जाने वाली समस्त योजनाओं से परिचित कराया जा रहा है जिससे वे ग्रामीण जनता को अधिक संख्या में स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए प्रेरित कर सकें, वही दूसरी ओर स्वास्थ्य के विभिन्न सूचकों में कमी लाई जा सकेगी।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया ने कहा कि आज के समय में ग्राम प्रधान को विकास और स्वास्थ्य के मामले में अपनी भूमिका अग्रणी होकर निभानी चाहिए |साथ ही कहा कि प्रधान ही अपने गावं का मालिक होता है बिना किसी भेदभाव के शासन स्तर से मिलने बाली सुबिधाओं को जनता तक पहुँचाना चाहिए |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ०  चंद्रशेखर ने बताया कि ग्राम पंचायतों में गठित ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के माध्यम से ग्राम प्रधान अपनी ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई व स्वास्थ्य कार्यक्रम का लाभ जनता तक सीधे देना चाहिए |
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सुनील मल्होत्रा नें प्रधान सम्मेलन में ग्राम प्रधानों को सम्मेलन आयोजन की आवश्यकता, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति को दिए जाने वाले अनटाइड फण्ड के बारे में, स्वच्छ भारत मिशन की स्वास्थ्य में भूमिका, राज्य पोषण मिशन, नवजात शिशुओं की देखभाल, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, पल्स पोलियो अभियान, संचारी पखवाड़ा, वी0एच0एन0डी0, स्वयं सहायता समूह, कन्या सुमंगला योजना के बारे में बताया गया ।
सम्मेलन में जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० दलवीर सिंह, डीपीएम कंचन बाला, क्षय रोग विभाग के जिला समन्वयक सौरभ तिवारी आदि रहे|