नौकरी का झांसा देकर फर्जीबाड़ा करने में मुकदमा, पुलिस नें कई को उठाया

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद: नौकरी लगाने के नाम पर शादी का झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी करने के मामले में पुलिस नें अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया| इसके साथ ही एसओजी नें बीती रात ही कई को दबोच भी लिया| जिनसे पुलिस पड़ताल कर रही है|
जनपद जालौन के चुरखी निवासी इरफान अली पुत्र वहीद रहमान नें अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह से भेट कर उन्हें शिकायती पत्र दिया| जिसमे उन्होंने आरोप लगाया कि बीते 18 फरवरी को उसके पास फोन आया कि यूरिया खाद की गाड़ियों की एंट्री की नौकरी है| जब वह फन पर बताये गये पते पर मिलने गया तो वहां मौजूद मैनेजर सूरज उसके साथी शिवांशु यादव व अभिषेक यादव आदि नें उससे 2700 रूपये भी जमा करा लिये| बाद में उन्होंने फोन कर लोगों को जाल में फंसा बुलाने का काम बताया| जब मना किया तो उन्होंने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी|
इसके साथ ही अन्य दर्जनों लोगों नें भी शिकायत की जिनसे अबैध बसूली की गयी| अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह के आदेश पर पुलिस नें आरोपी के खिलाफ धारा 420, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| इसके साथ ही बीती रात मामले के सम्बन्ध में स्वाट टीम नें कई लोगों को दबोच कर कोतवाली पुलिस के हबाले किया|