परीक्षा केन्द्रों पर नकल मिली तो होगी बड़ी कार्यवाही

EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: जिले में नकल बिहीन बोर्ड परीक्षा कराये जाने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी| जिसमे डीएम मानवेन्द्र सिंह नें खुले शब्दों में चेतावनी देकर कहा कि यदि किसी परीक्षा केंद्र पर नकल होती पायी गयी तो बड़ी से बड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी|
डीएम नें कहा कि योगी सरकार नकल बिहीन परीक्षा कराने की तैयारी में है| उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों पर कड़े निर्देशित करते हुए कहा कि यदि नकल कराने का दबाब कहीं से बनाया जाता है तो तत्काल गोपनीय सूचना दें| इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बेबकास्टिंग द्वारा नकल की मानिटरिंग की जायेगी| आवाज रिकार्ड से लैस सीसीटीवी लगेंगें| 11 सेक्टर व 6 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है| सभी परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की गयी है|