पांच बंदियों को सेन्ट्रल जेल से मिली रिहाई

FARRUKHABAD NEWS JAIL POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: शासन के आदेश से आजीवन कारावास की सजा काट रहे पांच बंदियों को आजाद हवा में साँस लेनें का मौका मिल गया| रिहा बंदियों के परिजन उन्हें ले गये|
शनिवार को लम्बे इंतजार के बाद जनपद उन्नाव के औरास सराय गड़ी निवासी बंदी देवी पुत्र भभूती, बंदी श्रवण कुमार पुत्र छुट्टन निवासी तिलसहरी बुजुर्ग महाराजपुर कानपुर नगर, हसीमुद्दीन उर्फ़ यासीन पुत्र दानिस अली निवासी तेरिया लोनार हरदोई, मंगली पुत्र बेनी किसान निवासी जुझारपुर पचदेवरा हरदोई, परशुराम पुत्र परमसुख निवासी काबिलपुर डकोर जालौन को लम्बे इंतजार के बाद खुली हवा में साँस लेनें का मौका मिल गया|
रिहा होनें के बाद सभी बंदी अपने-अपने परिजनों के साथ घर के लिए नये जीवन जीने की तमन्ना लिए रवाना हो गये| बीते गणतंत्र दिवस के दौरान भी दो बंदी रिहा हो चुके है| सेन्ट्रल जेल अधीक्षक की तरफ से शासन के पास 116 बंदियों की सूची भेजी गयी है| जिसमे से फ़िलहाल अभी तक 7 की रिहाई हो गयी है|