लैब टेक्नीशियनों नें रोस्टर के अनुसार डियूटी लगाने की उठायी मांग

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोरोना वायरस के दौर में लगायी जाने वाली डियूटी को रोस्टर से लगाने की मांग की गयी है| जिसके चलते जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौपा गया है|
लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा नें जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया| जिसमे कहा कि शासन के आदेश के बाद भी जिला स्तर पर मनमनी की जा रही है| लैब टेक्नीशियनों की डियूटी रोस्टर के हिसाब से नही लगायी जा रही है| इसके साथ ही साथ लैब टेक्नीशियन कार्मिकों के लिए कही भी क्वारैनटिन करने की व्यवस्था भी नही की गयी| उन्होंने आरोप लगाया कि उनके मामले में लापरवाही की जा रही है| जबकि सैम्पल कोरोना के वही लोग ले रहे है|