खेलकूद प्रतियोगिता में सबसे तेज दौड़े आशुतोष और सलोनी

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: नगर के बद्री विशाल डिग्री कालेज के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के द्वारा आयोजित 56 वें वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्य प्रकार के खेलों में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया| जिसमें खिलाडियों नें अपना दम दिखाया|
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ० एके चतुर्वेदी नें ध्वजारोहण कर, गुब्बारे छोड़ एवं सफेद कबूतर उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया| इसके साथ ही साथ उन्होंने खिलाडियों हौसलाअफजाई कर उन्हें शपथ भी दिलायी|
इस दौरान 100 मीटर छात्रा वर्ग में बीए द्वितीय वर्ष की मीनू दुबे प्रथम, छात्र वर्ग की 100 मीटर दौड़ में बीए तृतीय वर्ष के शिवम राजपूत के प्रथम पायदान पर अपना कब्जा जमाया| इसके साथ ही छात्र वर्ग की लम्बी कूद में शिवम राजपूत प्रथम, छात्रा वर्ग में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा शिवानी अब्बल रही| 1500 सौ मीटर छात्र वर्ग में बीए द्वितीय वर्ष का आशुतोष प्रथम, छात्रा वर्ग में एमए प्रथम वर्ष की सलोनी ने अब्बल का ताज पहना| गोला फेंक में छात्र वर्ग में बीए द्वितीय वर्ष के उपेन्द्र कुमार प्रथम, छात्रा वर्ग में बीए प्रथम वर्ष की प्रियंका प्रथम रही|  कुल 13 प्रतियोगिताओं में से 7 प्रतियोगिता मंगलवार को सम्पन्न हो गयीं|
विशिष्ट अतिथि डॉ० एसके त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ० शरद चन्द्र मिश्रा, आरके त्रिपाठी, प्रबन्धक विनोद दुबे, डॉ० आरके तिवारी, प्रो० शशिकांत त्रिपाठी आदि रहे| डॉ० माधुरी दुबे और डॉ० रंजना सिंह, डॉ० जय श्री मिश्रा, प्रो० रजनी रानी नें मुख्य अतिथि का स्वागत किया| भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया का भी स्वागत किया गया|