फर्रुखाबाद से रोडबेज में लादा गया था विस्फोटक बरेली में पकड़ा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

बरेली: किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की मंशा से रोडवेज बस से ले लाया जा रहा ढाई क्विंटल विस्फोटक में बरामद हुआ है। परिचालक पुलिस की हिरासत में है, उससे पूछताछ की जा रही है। परिचालक ने बताया कि पीलीभीत डिपो की बस कानपुर से फर्रुखाबाद होते हुए बरेली आई थी। बस में फर्रुखाबाद में विस्फोटक रखा गया था। विस्फोटक बरामद होने की जानकारी के बाद एटीएस और बम निरोधक दस्ता ने भी जांच शुरू कर दी है।
बारादरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पीलीभीत डिपो की बस संख्या यूपी 77 एएन 2136 में फर्रुखाबाद से विस्फोटक लादा गया है जो बस के नीचे लगेज बॉक्स में रखा है। सूचना मिलते ही बारादरी पुलिस सेटेलाइट बस अड्डे व वहां तक आने वाले रास्तों में तैनात हो गई। बस जैसे ही सेटेलाइट पर पहुंची उसे कब्जे में ले लिया गया। पुलिस ने बस के चालक और परिचालक को भी हिरासत में लिया है, लेकिन चालक बरेली के हाफिजगंज निवासी मनीष कुमार को सामने नहीं लाया गया। परिचालक मैनपुरी के घिरोर निवासी सुधीर को थाने में रखा गया है। बस से बरामद विस्फोटक के चार बोरे पुलिस थाने ले आई, जिसमें ढाई क्विंटल विस्फोटक बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही एटीएस की टीम बारादरी थाने पहुँच गई है। यहां एटीएस और बारादरी पुलिस परिचालक सुधीर से बंद कमरे में पूछताछ कर रही है। वहीं बम निरोधक दस्ता बरामद विस्फोटक की जांच कर रही है।
दानेदार और बुरादानुमा विस्फोटक
बस से बरामद विस्फोटक के चार बोरों में अलग अलग प्रकार का विस्फोटक है। दो बोरों में दानेदार जबकि दो में बुरादानुमा विस्फोटक है। पुलिस प्रथम दृष्टया दोनों विस्फोटक को ही आतिशबाजी बनाने के लिए उपयोग में लाया जाने वाला बता रही है।
बोरों में मिला दो अलग-अलग तरह का विस्फोटक
पीलीभीत डिपो की बस से विस्फोटक के चार बोरे मिले हैं। उनमें दो अलग-अलग प्रकार का विस्फोटक है। दो बोरों में दानेदार जबकि दो में बुरादानुमा विस्फोटक है। एटीएस विस्फोटक की जांच में जुटी है ताकि यह पता चल सके कि यह विस्फोटक कौन से हैं।