लोधी समाज को अब अपने झंडे की जरूरत

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय लोधी महासभा की जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे समाज के लोगों के जातिगत राजनीति को अब एक झंडे के नीचे लाने पर जोर दिया गया|
सेन्ट्रल जेलचौराहा पर आयोजित हुई बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष उत्तमचंद्र ने समाज को एक ही धागे में रहने की मांग की| इसके बाद ही साथ उन्होंने कहा कि जिससे सरकार के सामने समाज मजबूत बना रहे| समाज के लोग किसी भी पार्टी में कार्य करें| लेकिन जब मसाज की बात उठे तो सभी एक साथ खड़े नजर आना चाहिए| उन्होंने कहा हमारे समाज में पीड़ा है कि भागीदारी के अनुसार सम्मान नहीं मिल पा रहा है।
अरविंद राजपूत ने मांग करते हुए कहा कि किसी भी जगह वीरांगना अंबतीबाई की प्रतिमा लगनी चाहिए| वह माननीयों से भी मांग कर चुके है|  बैठक में ही मांग उठी की अखिल भारतीय लोधी महासभा का एक झंडा तैयार हो| जिसके साथ सभी कार्य करें|
बैठक को जिलाध्यक्ष परशुराम वर्मा, बेचेलाल राजपूत, महेश राजपूत आदि ने संबोधित किया।अरविंद राजपूत, धर्मेंद्र राजपूत, पुष्पेंद्र राजपूत, पंकज राजपूत, सुधीर वर्मा, महेश राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।