गर्भवती को फांसी पर लटकानें में पति गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शहर कोतवाली क्षेत्र क ग्राम नरायनपुर में गर्भवती महिला द्वारा आत्महत्या किये जानें के मामले में पुलिस नें पति समेत तीन के खिलाफ मुकदमा किया है| वहीं आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूंछतांछ शुरू कर दी है|  पुलिस नें मंगलवार को भारती का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया|
घटना के मुताबिक थाना मऊदरबाजा क्षेत्र ग्राम महलई निवासी ट्रैक्टर चालक दीपू शहर कोतवाली क्षेत्र के सेन्ट्रल जेल के पीछे नरायनपुर में किराये के मकान में रह रहे थे| दोपहर को दीपू की पत्नी भारती को फांसी पर लटका पाया गया| सूचना मिलने भारती के पिता व अन्य परिजन मौके पर पंहुचे और उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की शादी तीन वर्ष पूर्व की थी| शादी के बाद से ही दीपू व उसके परिजन उनकी बेटी को व्यापार करनें के लिए दहेज में एक लाख रूपये की मांग करनें लगे थे| इस बात को लेकर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करनें लगे| इसी के चलते उसे पांच माह पूर्व दीपू व भारती को घर से निकाल दिया था| मेरी बेटी की दहेज के खातिर हत्या कर शव लटकाया गया|
आईटीआई चौकी इंचार्ज प्रभारी विश्वनाथ आर्य नें बताया कि भारती के पिता सुभाष चंद की तहरीर पर पति दीपू उसके भाई राहुल व माँ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| मुख्य आरोपी दीपू से पूंछतांछ की जा रही है| सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भारती की मौत की बजह 24 घंटे पूर्व फांसी लगाये जाने से साँस नली का अबरुद्ध होना बताया गया है| इसके साथ ही मृतका के आठ माह की गर्भवती होनें की पुष्टि की गयी| पोस्टमार्टम डॉ० सुमित शाक्य व अपर मुख्यचिकित्साधिकारी सर्वेश यादव के पैनल नें किया|