कोतवाली से कार्यक्रम तक युवा महोत्सव के विवादित कैटवॉक का हुआ विरोध

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद युवा महोत्सव के कार्यक्रम को लेकर भाजपा और कई हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता सड़क पर आ गये| उन्होंने कार्यक्रम का कोतवाली से लेकर कार्यक्रम के मंच तक विरोध दर्ज कराया और कहा कि युवतियाँ भारतीय परिधान में कैट वॉक करें| यदि यह नही हुआ तो विरोध जारी रहेगा|
भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मयंक बुंदेला, हिन्दू महासभा के नेता राजेश मिश्रा, भाजपा मंडल महामंत्री शिवम दुबे, उपाध्यक्ष रानू दीक्षित, पंकज पाल, अंकित तिवारी, अमन तिवारी, सौरभ मिश्रा, अंकित गुप्ता, आलोक राजपूत,  अंशु दुबे उर्फ़ छोटू आदि रेलवे रोड के सरस्वती भवन पंहुचे और यंहा कार्यक्रम ना करने की चेतावनी दी| इसके बाद पता चला की आयोजन मंडल ने कार्यक्रम पास ही एक गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया है|
जिसके बाद सभी कोतवाली आ गये और बिना अनुमति के  गेस्ट हाउस में कार्यक्रम कराने की बात कही| जिसके बाद पल्ला चौकी इंचार्ज राजीव सिंह फ़ोर्स के साथ आ गये और कमेटी के अध्यक्ष संदीप शर्मा आदि को कोतवाली बुलाया और बिना अनुमति के कार्यक्रम ना करने की हिदायत दी|
कोतवाली में ही भाजपा व हिन्दू महासभा नेताओं ने समिति के अध्यक्ष डॉ० संदीप शर्मा आदि को चेतावनी दी की यदि आपत्ति जनक कैट वॉक हुआ तो कार्यक्रम होंने नही दिया जायेगा| इसी दौरान विरोध कर रहे नेता गेस्ट हाउस आ गये| उन्होंने जमकर हंगामा किया और कहा की कैटवॉक भारतीय परिधान या मर्यादित ढंग से हो|
नगर मजिस्ट्रेट ने गेस्ट हाउस में कराने की अनुमति दे दी| सीओ सीटी मन्नी लाल गौड़ समिति के अध्यक्ष डॉ० संदीप शर्मा को हिदायत दी की जिस कार्यक्रम से विरोध हो रहा है वह कार्यक्रम नही किया जायेगा| इस दौरान भारी मात्रा में फ़ोर्स भी आ तैनात रहा|