सप्ताह में तीन बार आपसे मिलने आएंगे पुलिस अधिकारी, लागू होगी बिट व्यवस्था

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने व सिपाही तक की जिम्मेदारी तय करने की दिशा में बड़ी कार्ययोजना तैयार की गई है। अब सप्ताह में तीन बार बीट पुलिस अधिकारी लोगों के बीच जाकर उनसे संवाद करेंगे। उनकी समस्याओं को सीधे वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने का माध्यम भी बनेंगे। क्षेत्र के संभ्रांत लोगों से संपर्क रखने के साथ उनकी बीट बुक में अपराधियों का पूरा ब्योरा भी होगा।
बीते दिनों लखनऊ में हुई अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस में गृह मंत्री अमित शाह और पुडुचेरी की उपराज्यपाल डॉ.किरण बेदी ने बीट प्रणाली को मजबूत बनाने की बात कही थी। अब जल्द पूरे प्रदेश में पुलिस हल्कों व बीट प्रणाली लागू करने की पहल होगी। इससे पूर्व 16 जनवरी से सूबे के 100 थानों में बीट पुलिसिंग का पायलेट प्रोजेक्ट शुरू होगा। डीजीपी ओपी सिंह ने इसे लेकर विस्तृत निर्देश दिए हैं। बीट पर काम करने वाले मुख्य आरक्षी व आरक्षी भी अब बीट पुलिस अधिकारी कहलाएंगे।
पायलेट प्रोजेक्ट के तहत आगरा, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, बस्ती, गोंडा, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, अयोध्या, लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर, चित्रकूट, प्रयागराज, आजमगढ़, मीरजापुर व वाराणसी रेंज मुख्यालय के अलावा गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, मथुरा, बिजनौर, जौनपुर व सीतापुर समेत 25 जिलों के दो-दो थानों में तथा 50 जिलों के एक-एक थाने में बीट प्रणाली लागू की जा रही है। हर जोन के कुल चयनित थानों में 50 फीसद शहरी व 50 फीसद ग्रामीण क्षेत्र के होंगे। डीजीपी ने नए प्रोफार्मा के तहत बीट पुस्तिका का प्रकाशन कराए जाने का निर्देश भी दिया है।
ये मिलेंगी सुविधाएं
पिस्टल अथवा रिवाल्वर, वायरलेस सेट, बॉडी वार्न कैमरा, मोटरसाइकिल व सीयूजी फोन नंबर।
यह होगा खास
बीट पुलिस मोबाइल एप के जरिये सी-प्लान, यूपी 112, सूपी कॉप एप व अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ काम करने की दक्षता की जाएगी विकसित।
एक बीट पुलिस अधिकारी के पास के क्षेत्र की बीट का प्रभारी होगा उसका लिंक अफसर। रात्रि गश्त दोनों करेंगे साथ।
बीट व हल्का प्रभारी को एक वर्ष के लिए नियुक्त किया जाएगा।
किसी शिकायत पर बीट पुलिस अधिकारी के खिलाफ एसओ व सीओ की संयुक्त रिपोर्ट पर ही होगी कार्रवाई। ऐसे ही हल्का प्रभारी एएसपी के अनुमोदन के बाद ही हटाया जा सकेगा।
थाने पर आए बीट संबंधी सम्मन, नोटिस, वारंट, प्रार्थनापत्र जांच, चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट सत्यापन व अन्य काम बीट पुलिस अधिकारी द्वारा ही कराए जाएंगे।
नए प्रारूप में भरी जाएंगी बीट व हल्का की सूचनाएं व कार्रवाई| उच्च स्तर से होगी पायलेट प्रोजेक्ट की मानीटरिंग