शादी के चार माह बाद ही विवाहिता की दहेज हत्या

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) विवाह के चार माह में ही विवाहता की दहेज हत्या कर दी गयी| परिजनों नें आरोपित पति समेत पांच के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी| पुलिस नें हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया |
थाना क्षेत्र के ग्राम शुकुरूल्लापुर निवासी नितेश अवस्थी पुत्र विजयकांत अवस्थी की शादी 3 मई 2023 को कोतवाली कायमगंज के ग्राम अहमदगंज निवासी अवधेश चतुर्वेदी की पुत्री रीना के साथ हुई थी| रीना पिता के मुताबिक उन्होंने अपनी पुत्री की शादी 10 लाख रुपए खर्च कर नितेश के साथ विवाह किया था| विवाह के बाद ही ससुराल वाले दहेज के लिए रीना को प्रताड़ित करने लगे और दहेज में कार की मांग को लेकर आये दिन मारपीट करते थे| दो दिन पूर्व रीना की मां विमला अस्पताल में फर्रुखाबाद भर्ती थी| जहां मां को रीना ने बताया कि ससुराली उसे मार डालेंगे| इन्हें अगर कार ना दी गई| रीना की मां ने रीना को भरोसा दिया की तुम परेशान ना हो| हमारे सही होने के बाद कोई ना कोई व्यवस्था करते हैं| रीना मां से मिलकर एक दिन पूर्व ससुराल वापस चली गयी| लगभग 1:30 बजे शुकरुल्लापुर निवासी राजू मिश्रा द्वारा रीना के पिता अवधेश चतुर्वेदी को सूचना दी गई कि उसकी पुत्री की हत्या कर दी गई है और सब जमीन पर पड़ा हुआ है| जिस पर स्वजन रीना के ससुराल पहुंचे जहां देखा रीना क शव जमीन पर पड़ा हुआ था और उसके गले में निशान थे। मृतका के पीहर पक्ष नें पुलिस को सूचना दी| मौके पर कार्यवाहक थाना अध्यक्ष नरेंद्र सिंह व दारोगा प्रमोद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे| मौके पर मायके वालों ने पति व ससुर को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया| अन्य परिजन घर से भाग गये| क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार व फिल्ड यूनिट की टीम मौके पर पंहुची| नायब तहसीलदार कायमगंज मनीष वर्मा की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पंचनामा भरा जांच उपरांत मृतका के पिता अवधेश चतुर्वेदी की तहरीर दी, जिसमे पुत्री को मारपीट कर दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगाया गया। पुलिस नें नितेश कुमार पति, ससुर विजयकांत, सास सोनी, निधि ननद, आदेश अवस्थी जेठ, के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । जांच क्षेत्राधिकार अधिकारी मोहम्मदाबाद अरुण कुमार को दी गयी है|