फर्रुखाबाद: बिजली के बढ़े हुए बिल और मोहल्ले में वर्षो से जल भराव को दुरस्त करने को लेकर लगातार भरोसे की घुट्टी पी रहे थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के काशीराम कालोनी के बाशिंदों नें तहसील में जाकर हंगामा किया और ज्ञापन सौपा| अधिकारियों ने फिर एक बार उन्हें कार्यवाही का भरोसा दिया है|
नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद काशीराम कालोनी वार्ड 18 के सभासद रावेश मिश्रा कालोनी के वाशिंदों के साथ तहसील दिवस में पंहुचे| जंहा उन्होंने एसडीएम सदर अनिल कुमार मिश्रा को ज्ञापन दिया| जिसमे कहा कि बिजली विभाग ने पहले ध्यान नही दिया अब बिजली बिल लाखों में भेज दिए है| जो यह लोग जमा करने में सक्षम नही है|
इसके साथ ही जल भराव की समस्या को भी उठाया| जिस पर एसडीएम ने जल्द कार्यवाही अमल में लाने का भरोसा दिया| कुल मिलाकर तहसील दिवस में अबैध कब्जे, आवास, राशन आदि की समस्या अधिक आयी| कुल 106 शिकायतें आयी जिसमे से 10 का ही निस्तारण हो सका|