नाव खरीदकर ला रहा ग्रामीण गंगा में डूबा, दोस्त पर हत्या का शक

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(राजेपुर)बीते दिन दोस्त के साथ नाव खरीदने गया ग्रामीण अचानक गंगा में डूब गया| जिससे कोहराम मच गया| परिजनों नें हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया| पुलिस ने आरोपी दोस्त को हिरासत में ले लिया| इसके साथ ही गंगा में डूबे ग्रामीण को तलाश कर रही है|
थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम सिरोली निवासी 40 वर्षीय मुकेश कश्यप पुत्र लालाराम बीते कुछ वर्षो से अपनी ससुराल थाना राजेपुर के ग्राम भाऊपुर चौरासी में शिवसहाय के घर रह रहा था| उसकी पत्नी नन्ही देवी नें बताया कि बीते दिन वह गाँव के ही सुनील पुत्र राजेश कश्यप के साथ नाव खरीदने पांचाल घाट गया था| लेकिन घर लौट के नही आया|
साथ गये सुनील नें बीती रात गाँव के प्रधान धर्मपाल को बताया कि वह दोनों नाव खरीदकर गंगा के रास्ते नाव लेकर आ रहे थे उसी दौरान नशे में मुकेश गंगा में नाव से गिर गया| प्रधान नें इसकी सूचना परिजनों को दी| पत्नी का आरोप है कि जब वह लोग सुनील के घर गये तो उन लोगों नें उसके साथ मारपीट भी कर दी |
घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| मुकेश की पत्नी नन्ही देवी नें सुनील पर हत्या कर शव गंगा में फेंक देनें का आरोप लगाया| जिसके बाद पुलिस नें सुनील को हिरासत में ले लिया| नन्ही नें बताया कि बीते कुछ महीने पहले सुनील के पिता राजेश ने उसके पति मुकेश का विवाद हुआ था| जिसकी खुन्नस में उसके पति की हत्या की गयी| एसडीएम बिजेंद्र सिंह नें मौके पर जाकर पड़ताल की|
पुलिस नें तहरीर लेनें से किया इंकार
घटना के सम्बन्ध में परिजन तहरीर लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने पंहुचे लेकिन पुलिस नें मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया| पुलिस पहले उसको तलाश करने के बाद ही मुकदमा दर्ज करने के मुड में है|
प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद गंगवार नें बताया कि गंगा में मुकेश की तलाश की जा रही है| उसके मिलने पर ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी|