यूपी व सीबीएससी की तर्ज पर होंगी मदरसा बोर्ड परीक्षा: नंदी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक
फर्रुखाबाद: योगी सरकार के नागरिक उड्डयन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्द गोपाल नंदी नें कहा की सरकार जल्द से जल्द हबाई यात्रा को और अधिक सुगम करने की तैयारी में है इसके साथ ही साथ अब मदरसा बोर्ड की परीक्षा भी यूपी व सीबीएससी की तर्ज पर होंगी|
कायमगंज के एक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में हिस्सा लेनें आये मंत्री नन्द गोपाल नंदी नें फतेहगढ़ के निरीक्षण भवन में पत्रकारों से बात की| उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से प्रत्येक व्यक्ति सुगमता के साथ हवाई सफर कर सके इसके लिए प्रदेश के विभिन्न जगहों पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से हवाई अड्डों का निर्माण किया जा रहा है| प्रयागराज में सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनाया जा रहा है प्लेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सबसे सस्ती और सुगम हवाई यात्रा की व्यवस्था की गई है 1 घंटे से भी कम हवाई सफर का किराया ढाई हजार रुपए से भी कम है अब व्यक्ति 900 और हजार रुपे में भी हवाई सफर कर सकते हैं नई हवाई पट्टियों के निर्माण के लिए देश में 25 स्थानों का चयन हुआ था जिसमें उत्तर प्रदेश में 9 स्थानों को चयनित किया गया
मदरसों में शिक्षा की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उत्तम शिक्षा की दृष्टि से एनसीईआरटी की किताबें उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है जिस प्रकार से यूपी बोर्ड सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं होती है उसी प्रकार से मदरसों में भी बोर्ड बनाकर परीक्षा कराने की तैयारी है जिसका रिजल्ट भी प्रदेश स्तर पर दिया जाएगा मदरसों के आधुनिकीकरण कर सरकार विशेष ध्यान दे रही है|
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही करने वालों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है कहीं भी अगर शिकायत मिलेगी तो शासन स्तर पर इसकी जांच करा कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत, जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंह राठौर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रभात अवस्थी आदि नें  मुलाकात की| इस दौरान अंकुर मिश्रा,अमन गुप्ता,संजीव गुप्ता, पूर्व नगर अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता, पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहें।