नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फर्रुखाबाद में भी अलर्ट जारी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। सोशल मीडिया की निगरानी भी बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही अफवाह फैलाने वाले लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है| खुद डीएम-एसपी सड़कों पर उतर लोगों से किसी भी तरह की अफवाह ना फ़ैलाने की अपील करते दिख रहे है|
शुक्रवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट रत्ना प्रिया, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ आदि भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ नगर में सड़कों पर उतरे और लाल दरवाजे से फ्लेग मार्च शुरू किया| सभी को लाउडस्पीकर के माध्यम से चेतावनी दी गयी|
जिलाधिकारी नें कहा कि जनपद में कड़ी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। शांति-व्यवस्था के मद्देनजर धारा 144 लगाई गई है। जनता से अपील है कि वह किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दे, कोई भी जानकारी जो समाज में विद्वेष पैदा करने वाली हो, सोशल मीडिया पर साझा न करें। शांति-व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।