डीएम की चौपाल:आशा को किया बर्खास्त, सीएमओ को कड़ी फटकार

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने ब्लॉक राजेपुर के ग्राम खरगपुर का स्थलीय निरीक्षण कर चौपाल लगायी| इस दौरान उन्होंने शौचालय,आवास निर्माण,सी सी, नाली निर्माण कार्य की गुणवत्ता को चेक किया। गरीब एवं जरूरत मंद को कम्बल वितरित किए।
चौपाल में ग्रामीणों से बात करने पर डीएम को जानकारी हुई की आशा द्वारा निजी अस्पतालो में ले जाकर प्रसव कराए जा रहे है। डीएम ने तत्काल आशा का अनुबंध समाप्त करने के निर्देश दिये| चौपाल में यह भी देखा गया कि प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभर्थियों का भुगतान नही हुआ है। इस पर जिलाधिकारी ने सीएमओ डॉ० चन्द्र शेखर को लगाई फटकार एवं चिकित्सा अधिकारी राजेपुर के विरूद्ध कार्यवाही करने के साथ-साथ मुख्य चिकित्साधिकारी को चेतावनी जारी करने के दिए निर्देश।
ग्रामीणों ने बताया कि में शिक्षा गुणवत्ता अच्छी नहीं है  जिस पर जिलाधिकारी ने विद्यालय में बेसिक शिक्षा अधिकारी को खुद निरीक्षण कर शिक्षा गुणवत्ता चेक करने के निर्देश दिए।अनियमितता मिलने पर शिक्षको का तीन माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने पुष्टाहार बेचने की शिकायत की।जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।