प्रसूता की मौत पर चिकित्सक और आशा सहित तीन पर मुकदमा दर्ज

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: प्रसब के दौरान प्रसूता की मौत के मामले में पुलिस नें दो चिकित्सकों के साथ ही आशा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी| आशा पर विभागीय कार्यवाही होंने की भी सम्भावना बन गयी है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल दरवाजा निवासी देश प्रेमी पुत्र बबलू पहलवान ने कोतवाली में दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा है कि बीते 23 नवम्बर को आशा सरिता शुक्ला के कहने पर लोहिया अस्पताल ना लेजाकर अपनी पत्नी पार्वती को मसेनी के नटराज हास्पिटल में भर्ती कराया गया था|
जिसके बाद अस्पताल के चिकित्सक डॉ० संदीप व डॉ० कल्पना नें सामान्य प्रसब कराने से मना किया और आपरेशन से प्रसब कराने की बात कही| उसी दिन रात में 10:30 बजे कहा कि पार्वती की हालत ठीक है| 20 हजार रूपये भी ले लिए| एक घंटे के बाद अचानक पार्वती की हालत खराब होनें की बात कहकर कानपुर ले जाने के लिए कहा| खुद अस्पताल की एम्बुलेंस से ले जाने का दबाब बनाया| जब चिकित्सक से बात की तो वह अभद्रता करने लगे| मामले की जानकारी पुलिस को दी| जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर आ गयी और पार्वती को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया|
पुलिस नें नटराज अस्पताल के चिकित्सक संदीप व कल्पना के साथ ही आशा सरिता शुक्ला के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया| इसके साथ ही जाँच आवास विकास चौकी इंचार्ज दीपक त्रिवेदी को दी गयी है|