लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी ने 59 संगठनात्मक जिलों के जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है। पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी व नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ‘गोपाल’ ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों की पहली सूची बुधवार देर रात जारी कर दी है।
इस बार भाजपा उत्तर प्रदेश ने ज्यादातर जिलाध्यक्षों के पदों पर पुराने के बजाय नए चेहरों पर भरोसा जताया है। बुधवार को जारी सूची में जातीय समीकरण साधने की कोशिश नजर आ रही है| भाजपा के 97 संगठनात्मक जिलों में जिलाध्यक्षों के चुनाव बीती 20 नवंबर को हुए थे। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने सभी जिलाध्यक्षों को बधाई देते हुए संगठन के काम में तत्परता से जुटने का आह्वान किया है। इसके साथ ही संगठन और सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को जनता के बीच पहुंचाने के लिए कहा है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि शेष जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा जल्द होगी।नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों के नाम
पश्चिम क्षेत्र
सहारनपुर महानगर-राकेश जैन, सहारनपुर जिला-महेंद्र सैनी, मेरठ महानगर-मुकेश सिंघल, मेरठ जिला-अनुज राठी, गौतम बुद्ध नगर-विजय भाटी, बागपत-सूरजपाल गुर्जर, हापुड़-उमेश राणा, रामपुर-अभय गुप्ता, मुरादाबाद महानगर-धर्मेंद्र मिश्रा, बिजनौर-सुभाष वाल्मीकि, संभल-ओमवीर खडग़वंशी।
ब्रज क्षेत्र
अलीगढ़ जिला-ऋषिपाल जाट, हाथरस-गौरव आर्य, कासगंज-केपी सिंह, आगरा महानगर-भानु महाजन, आगरा जिला-गिरिराज कुशवाहा, मथुरा महानगर-विनोद अग्रवाल, मथुरा जिला-मधु शर्मा, फीरोजाबाद महानगर-राकेश शंखवार, फीरोजाबाद जिला-मानवेंद्र प्रताप लोधी, मैनपुरी-प्रदीप सिंह चौहान, बरेली महानगर-डॉ. कुलमोहन अरोड़ा, बरेली जिला-पवन शर्मा, शाहजहांपुर जिला-हरि प्रकाश लोधी, पीलीभीत-संजीव प्रताप सिंह, बदायूं-अशोक भारती।
कानपुर क्षेत्र
कानपुर उत्तर-सुनील बजाज, कानपुर दक्षिण-डॉ.बीना आर्य पटेल, कानपुर ग्रामीण-कृष्ण मुरारी शुक्ला, कानपुर देहात-अविनाश चौहान, महोबा-जितेंद्र सिंह सेंगर, हमीरपुर-ब्रजकिशोर गुप्ता, चित्रकूट-चंद्र प्रकाश खरे, झांसी महानगर-मुकेश मिश्रा, जालौन-रामेंद्र सिंह बन्ना।
अवध क्षेत्र
लखनऊ महानगर-मुकेश शर्मा, लखीमपुर-सुनील सिंह, सीतापुर-अचिन्न मेहरोत्रा, उन्नाव-राजकिशोर रावत, हरदोई-सौरभ मिश्रा, बलरामपुर-प्रदीप सिंह, बहराइच-श्याम करन टेकरीवाल, गोंडा-सूर्यनारायण तिवारी, श्रावस्ती-संजय कैतारी पटेल, अंबेडकरनगर-कपिलदेव वर्मा, अयोध्या महानगर-अभिषेक मिश्रा।
काशी क्षेत्र
वाराणसी महानगर-विद्यासागर राय, वाराणसी जिला-हंसराज विश्वकर्मा, भदोही-विनय श्रीवास्तव,मीरजापुर-ब्रजभूषणसिंह।
गोरखपुर क्षेत्र
गोरखपुर महानगर-राजेश गुप्ता, गोरखपुर जिला-युधिष्ठिर सिंह सैैथवार, मऊ-प्रवीण गुप्ता, महाराजगंज-परदेशी रविदास, बलिया-जयप्रकाश साहू, आजमगढ़-ध्रुव सिंह, लालगंज-ऋषिकांत राय, बस्ती-महेश शुक्ला, सिद्धार्थनगर-गोविंद माधव यादव।