फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल मिश्रा नें बुधवार दोपहर बाद जिला जेल व सेन्ट्रल जेल में अचानक धमकने से हड़कंप मच गया। इस दौरान आपत्तिजनक वस्तु न मिलने पर जहां संतोष जताया तो वहीं साफ-सफाई के साथ ही बंदियों को मीनू के तहत भोजन देने की हिदायत दी।
सबसे पहले दोनों अधिकारी भारी पुलिस फ़ोर्स और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ जिला जेल पंहुचे और जेल की बैरकों की सघन तलाशी ली| भारी पुलिस बल देखते ही जेल में बंदियों में भी अफरा-तफरी हो गयी| पुलिस फ़ोर्स नें बंदियों के सामान और उनके कपड़ो आदि की तलाशी ली| इसके बाद पूरा अमला सेन्ट्रल जेल आ धमका| भारी पुलिस बल आने की सूचना पर जेल परिसर के निकट तमाशबीनो क भीड़ नजर आयी| तकरीबन एक घंटे तक सेन्ट्रल जेल में सघन अभियान चला| साथ ही बंदियों से उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए। जिलाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान साफ- सफाई के लिए जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।