फर्रुखाबाद: प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता कार्यक्रम में सांसद मुकेश राजपूत नें कहा कि यह योजना देश के उन गरीबों के लिए है, जो गरीबी के कारण गंभीर बीमारी होने पर उपचार नहीं करा पाते हैं। अब जन आरोग्य योजना में जिले के पात्र लोगों को निशुल्क उपचार कराने की सुविधा मिलेगी।
नगर के नवभारत सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे सांसद
नें दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| इसके बाद उन्होंने लाभार्थियों की समस्याओं को सुना| सांसद नें कहा पीएम मोदी की इस योजना का लाभ आम जनमानस का लाभ मिल रहा है| अब आम आदमी को पांच लाख की
चिकित्सा मुफ्त दी जा रही है| कार्यक्रम में आये लोगों को जागरूक किया गया और योजना की जानकारी दी गयी| वहीँ पर कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री जनारोग्य योजना में शामिल कुछ अस्पतालों की शिकायत की तो उन्होंने उसका निस्तारण का भरोसा दिया |
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और आयुष्मान भारत योजना के नोडल डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को कोई शिकायत है तो वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में इसकी शिकायत कर सकते हैं | अगर कोई अस्पताल दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी |
डिप्टी सीएमओ राजवीर सिंह, एसीएमओ दलवीर सिंह, भाजपा नेता राहुल राजपूत, सांसद प्रतिनिधि दिलीप भारद्वाज आदि रहे|