‘घर की लक्ष्मी’ के लिए कन्या सुमंगला योजना की शुरूआत

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: धनतेरस के दिन बेटियों के लिए ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’ की शुरुआत हुई है। योजना के तहत तीन लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को बेटी पैदा होने और शिक्षा के लिए सरकार आर्थिक मदद देगी। जिले में शुक्रवार को प्रभारी मंत्री नें इस योजना का शुभारंभ किया।
नगर के ठंडी सड़क स्थित नवभारत सभाभवन में महिला कल्याण विभाग के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया| प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा व सांसद मुकेश राजपूत नें दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| मंत्री नें कहा कि सरकार नें जितनी भी योजनाओं को चलाया है यह योजना उनसे भिन्न है| यह योजना सामाजिक संरचना लिए महत्वपूर्ण है| बेटी पढ़े-बेटी बढ़े की सारी चिंताओं का हल सुमंगला योजना है| उन्होंने कहा कि घर की लक्ष्मी के लिए कन्या सुमंगला योजना की शूरुआत हुई है| उन्होंने बालिकाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किये|
डीएम मोनिका रानी नें कहा कि हमारे पास महिलाओ के उत्पीडन व शोषण की समस्याएं अधिक आती है| इस योजना से महिला आर्थिक रूप से सशक्त होगी| सांसद मुकेश राजपूत, विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, नागेन्द्र सिंह राठौर, अमर सिंह खटिक आदि नें भी विचार व्यक्त किये| संचालन दीपिका त्रिपाठी नें किया| एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, एएसपी त्रिभुवन सिंह, जिलाध्यक्ष डॉ० भूदेव सिंह राजपूत, सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया, एड़ीएम विवेक श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद आदि रहे|