पर्यावरण, पानी और स्वच्छता को बनाएं जीवन का अंग

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) विकास खंड कार्यालय का सुन्दरीकरण पूर्ण होंने के मौके पर पंहुचे जनप्रतिनिधियों नें कहा कि आज सरकार स्वच्छता अभियान के द्वारा सभी को संदेश दे रही है| हम सभी को भी अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है| प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण व पानी का संरक्षण करने के साथ ही साथ स्वच्छता का भी ध्यान रखना होगा|
कार्यकम में पंहुचे भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर नें कहा की सभी को पीएम मोदी की तरह कार्य करनें की जरूरत है| प्रधानों को गाँव की समस्याओं को  समाप्त करने में सहयोग करना चाहिए|  राशन कार्ड, बिजली व गैस कनेक्शन की समस्या का गाँव  ही समाधान होना चाहिए| गाँव में शिकायत मिलती है कि सफाई कर्मी नही आता| हमे सफाई कर्मी पर ध्यान ना देकर खुद सफाई पर ध्यान दें|
विधायक सुशील शाक्य जी ने अपने विचारों में कहा कि पर्यावरण अगर दूषित है तो हम आप सारे लोग दूषित हैं हमारे आपके दिमाग भी दूषित हैं हमारे आपके बच्चे भी दूषित हो जाएंगे इसीलिए पर्यावरण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है| उन्होंने कहा कि भारत  को यदि इंग्लेंड, अमेरिका व थाईलैंड जैसा बनाना है तो सफाई  की तरफ ध्यान देनें की जरूरत है|
डॉ० अनुपम दुबे ने कहा विकास खंड कार्यालय को और अधिक भव्य बनानें की जरूरत है| जिसका प्रयास किया जायेगा|
मोहम्दाबाद के ब्लाक प्रमुख अमित दुबे, खंड विकास अधिकारी जीडी शुक्ला, एडीओ पंचायत विनय चौहान, एडीओ राधा शरण, राकेश कुमार गंगवार के साथ ही प्रधान, सचिव व बीडीसी सदस्य आदि लोग मौजूद रहे|