फर्रुखाबाद: सरकार की प० दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विधुतीकरण योजना के तहत किये गये विधुतीकरण का लगभग चार करोंड भुगतान ना होने से आक्रोशित ठेकेदारों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने जल्द भुगतान की मांग की।
शहर क्षेत्र के सातनपुर आलू मंडी के निकट एक गेस्ट हाउस में विधुत ठेकेदार एकत्रित हुए। उन्होंने बताया कि आर के इंड्रस्ट्रीज के माध्यम से उन्होंने जिले भर में प० दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विधुतीकरण मार्च 2019 में कराया था| जिसमे लगभग 75 ठेकेदारों ने फाइनल बिल भी लगा दिये| लगभग सभी ठेकेदारों का 4 करोड़ रुपया कम्पनी पर अभी बकाया है| बीते 22 जुलाई को भी इन्ही विधुत ठेकेदारों नें प्रदर्शन कर कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की थी| जिसके बाद कम्पनी नें कुछ भुगतान कर दिया| लेकिन अभी भी करोड़ों रूपये कम्पनी की देंनदारी है| ठेकेदारों नें गुरुवार को भी प्रदर्शन किया| ठेकेदारों नें कहा कम्पनी के खिलाफ अब आलाधिकारियों की शरण लेंगे|
इस दौरान गौरव राठौर, वीरेंद्र सिंह, शैलेन्द्र त्रिपाठी, राजीव गुप्ता, रमेश चन्द्र, हरिओम त्रिपाठी, अजय यादव, हेमंत दुबे आदि रहे|