एआरटीओ के तीन और कथित कर्मियों के खिलाफ फरमान जारी!

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: जिला बार एसोसिएशन नें एआरटीओ कार्यालय के तीन और कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने का फरमान जारी किया है| जिसका पत्र एसपी व डीएम को भेजा गया है|
बार एसोसिएशन के महासचिव संजीव पारिया नें एसपी और डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में दलाल शिवम शुक्ला उर्फ़ शिब्बू, अनूप त्रिवेदी व केके द्विवेदी भ्रष्टाचार की मूल जड है| यह लोग राजकीय कर्मचारियों की तरह कार्य करते है| जिससे आम जनता का शोषण होता है| अधिकारियों को अबैध धन की वसूली करके देते है| बार नें तीनों का प्रवेश एआरटीओ प्रतिबंधित करने  व क़ानूनी कार्यवाही करने की मांग की है|
एआरटीओ कार्यालय में पड़ा रहा ताला
बेबर रोड इटावा-बरेली हाई-वे नेकपुर कला स्थित एआरटीओ कार्यालय में अवकाश ना होनें के बाद भी ताला पड़ा रहा| सभी कर्मी नदारद रहे| एआरटीओ के तबादले के बाद कार्यालय में ताला पड़ा है|
न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
फिलहाल हड़ताल पर विराम के बाद भी पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजेठ मलानी की मौत की खबर से अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे|