फर्रुखाबाद:(कमालगंज/राजेपुर) जिले में इस समय शिक्षक-शिक्षिकाएं “प्रेरणा एप” का जमकर विरोध कर रहे है| जिसके चलते सोमवार को भी विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की गयी|
राजेपुर बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी रमेशचंद्र जौहर द्वारा समस्त प्रधानाध्यापक को प्रेरणा एक प्रशिक्षण को बुलाया गया। जैसे ही प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ शिक्षक नेता भूपेश पाठक नें एप का विरोध कर दिया| उन्होंने एप में संसोधन करने की मांग की| शिक्षकों नें जमकर नारेबाजी की| शिक्षक नेता अमित मिश्रा नें बताया कि एप किसी भी कीमत पर मान्य नही किया जायेगा|
वहीं कमालगंज खंड शिक्षा कार्यालय में प्रेरणा ऐप की बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा समस्त अध्यापकों के साथ बैठक का बहिष्कार किया गया और कहा गया कि जब तक हम सभी शिक्षकों की मूलभूत मांगे जैसे कि 35 के अनुपात में शिक्षक और एक प्रधानाध्यापक एवं सरकारी लैपटॉप आदि विद्यालय में मुहैया नहीं कराया जाता तब तक प्रेरणा ऐप का हम सभी लोग विरोध करते रहेंगे| इसी बीच कमालगंज ब्लाक के सभी एवीआरसी एनपीआरसी एवं इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा अपने पद से प्रेरणा ऐप के विरोध में सामूहिक इस्तीफा दिया गया| मुख्य रूप से देवेश यादव जिला उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, अवनीश चौहान ब्लॉक अध्यक्ष, अशोक कुमार सिंह कुशवाहा, उदित प्रताप सिंह, राजीव वर्मा, राजेश प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे|