गणेश महोत्सव: 11 हजार तक के बिक्री हुए गणपति

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद: सोमबार दो सितंबर को शुरू हो रहे गणेश चतुर्थी महोत्सव की तैयारी पूरी हो गयी है। दस दिन तक नगर समेत ग्रामीणांचलों में गजानन की पूजा अर्चना की धूम रहेगी। शहर में डेढ़ सैकड़ा से अधिक स्थानों पर पंडाल सजाए जाएंगे। चतुर्थी पर गणेश जी की प्रतिमा को विधि विधान से पूजन-अर्चन कर विराजमान किया जाएगा।
नगर के बढ़पुर फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मार्ग पर कलाकारों नें बड़ी संख्या में गणपति की मूर्ति सजायी| वैसे तो बिक्री कई दिनों से चल रही थी| लेकिन रविवार को अंतिम दिन गणपति कि
मूर्ति खूब बिक्री की गयी| मूर्ति खरीदने की होड़ रही| श्रद्धालुओं ने पंडाल सजाने के लिए स्थान का चयन कर टेंट आदि की व्यवस्था करने में जुट गए हैं। बाजार में गजानन की मूर्ति व पंडाल को सजाने के काम आने वाली वस्तुओं की खरीदारी भी खूब हुई|
मूर्तियों के दामों में वृद्धि…
महोत्सव के चलते गणपति की मूर्तियों के दामों में वृद्धि हुई है इसलिए काफी लोग अलग-अलग जगहों पर दाम पूछ कर दाम कम करवाते दिखे। इस बार मिट्टी की मूर्तियां भी बिक रहीं हैं।
दस दिनों तक होती रहेगी पूजा-अर्चना
शहरों के हर घर, मोहल्ला, कस्बा में गणपति भगवान की सुंदर प्रतिमा की सोमबार  को स्थापना की जाएगी और 10 दिन तक ‘गणपति बप्पा मोरया’ और ‘गणपति आयो बाप्पा-गणपति आयो, रिद्धि-सिद्धि लायो बाप्पा रिद्धि-सिद्धि लायो, गजानन आयो-रिद्धि सिद्धि लायो’ की ध्वनि गुंजायमान रहेगी।
100 रूपये से लेकर 11 हजार तक के गणपति
बाजार में इस समय 100 रूपये से लेकर 11 हजार रूपये तक की मूर्तियाँ बिक्री की गयी| लखनऊ, कानपुर व मैनपुरी से लाकर प्रतिमा बिक्री की गयी| पीओपी की प्रतिमा की भी बिक्री खूब हुई