फर्रुखाबाद: केंद्र सरकार द्वारा जम्मू व काश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर युवाओं में देशभक्ति का जज्बा हिलारे मार रहा है। 15 अगस्त नजदीक है जिसकी वजह से बाजार में तिरंगे झंडे के साथ-साथ स्टाइलिश टोपियों की मांग ज्यादा है। वहीं युवाओं की पहली पसंद, सर्जिकल स्ट्राइक की तस्वीरों वाली टीशर्ट, सेना के जवानों की मुस्तैदी वाली टीशर्ट है। इसके अलावा इस बार मोदी व शाह की जोड़ी वाली टोपियां भी खूब पसंद की जा रही हैं।
नगर के बढ़पुर स्थित दुकान पर तिरंगे वाली टीशर्ट व टोपियों की खरीदारी कर रहे युवा मोनू सिंह निवासी भोलेपुर ने बताया कि देश की रक्षा करने वाले जवानों को वे सलाम करते हैं। इसलिए जवानों की तस्वीर वाली टीशर्ट खरीद रहे हैं। वहीं नेकपुर निवासी कमलेश राजपूत ने बताया कि जिस टीशर्ट पर सर्जिकल स्ट्राइक की तस्वीर बनी है, वह उनकी पहली पसंद है। सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे अभिषेक यादव ने कहा कि यह टीशर्ट पहनने से उन्हें लगातार प्रेरणा मिलेगी और वे ज्यादा मेहनत करेंगे।
दुकानदार ने बताया कि जब से जम्मू व कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया है, तभी से तिरंगे की मांग में तेजी आ गई है। अक्सर स्वतंत्रता दिवस के एक-दो दिन पहले खरीदारी होती थी लेकिन इस बार काफी पहले से लोग झंडा, टोपी, टीशर्ट व अन्य सजावटी सामान खरीद रहे हैं।