नमाज अदा कर मांगी अमन-चैन की दुआ

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद: जिले में सोमबार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही नमाजियों की खासी भीड़ ईदगाहों और प्रमुख मस्जिदों में जुटने लगी। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजामों के बीच नमाजियों ने बकरीद की नमाज अदा कर अमन और चैन की दुआ मांगी।
बकरीद के चलते शहर,कस्बों, समेत ग्रामीण इलाकों में खासी चहल-पहल देखी गई। सुबह भारी संख्या में नमाजी पुरानी ईदगाह, नई ईदगाह, सुनहरी मस्जिद, मोती मस्जिद,अंजुमन मस्जिद, ईदगाह फतेहगढ़, कोयला वाली मस्जिद आदि मस्जिदों में नमाज अदा की गयी|
नई ईदगाह में मुफ़्ती मोअज्जम अली, पुरानी ईदगाह में मौलाना शमसाद अहदम चतुर्वेदी व सुनहरी मस्जिद में मौलाना सदाकत हुसैन ने नमाज अदा की| नमाजियों नमाज अदा कर अमन-चैन की इबादत की। नमाज खत्म होने के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले लगाकर बकरीद की बधाई दी। नमाजियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए प्रमुख मार्गों पर बैरीके¨डग के साथ रूटों का डायवर्जन किया गया। नमाज के बाद लोगों ने कुर्बानी दी। उधर त्यौहार की उमंग में कोई खलल न पड़े इस कारण ईदगाह समेत जिले के प्रमुख मस्जिदों में भारी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद रहा।
बीबीगंज के निकट एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव आदि कई थानों की फ़ोर्स के साथ डटे रहे | उन्होंने ने भी गले मिलाकर बकरीद की मुबारकबाद दी |
किसी ने मिठाई तो किसी ने खरीदे खिलौने
ईदगाह में नमाज अदा होने के बाद जब लोग घरों को वापस लौटे तो बच्चे परिसर में लगे मेले की दुकानों की ओर बढ़ गये। बच्चों ने वहां लगी दुकानों से खेलने के सामान खरीदे। वहीं चाट, पानी के बतासे, पकौड़ी व मिठाई आदि का भी आनंद लिया। अभिभावकों ने भी उनकी खुशी को मन से प्रत्येक मांग पूरी की, जिससे त्यौहार पर बच्चों की खुशी दोगुनी हो गयी।