भाजयुमो ने किया शाह का पुतला दहन

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने प्रत्यक्ष तौर पर हाल ही में भीड़ द्वारा की गई हिंसा का हवाला देते हुए कहा था कि कई जगहों पर एक गाय की मौत को एक पुलिस अधिकारी की हत्या से ज्यादा तवज्जो दी गई| अभिनेता ने अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई थी| नसीरुद्दीन शाह ने एक वीडियो साक्षात्कार में यह टिप्पणी की थी| बीते सोमवार को यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो पोस्ट किया है| नसीरुद्दीन शाह के इस वयान पर बीजेपी में आक्रोश व्यक्त हो गया| बीजेपी के साथ भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने अभिनेता का पुतला फुंककर नारेबाजी की|
भाजयुमो के बढ़पुर मंडल अध्यक्ष शिवम दुबे के नेतृत्व में कार्यकर्ता फतेहगढ़ के भोलेपुर स्थित कर्नलगंज चौकी के सामने एकत्रित हुए| बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के वयान पर कड़ी निंदा व्यक्त करते हुए शाह के पुतले में आग लगा दी| जिसके बाद शिवम दुबे ने कहा जब आतंकबादी संगठन द्वारा भारतीय और बांग्लादेश के नागरिकों को अगवाकर बांग्लादेश के लोगों को उनका धर्म देखकर छोड़ दिया था| बांकी सभी भारतियों को मार दिया गया था| तब शाह को गुस्सा नही आया| इसके साथ ही आतंकी याकूब मेमन की दया याचिका पर हस्ताक्षर करने पर भय नही लगा था| भाजयुमो नेताओं ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया|
इस दौरान रामवीर शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामवीर चौहान,जिला उपाध्यक्ष राजन सिंह,उपाध्यक्ष रानू दीक्षित,शशांक शेखर मिश्रा,र्राहित कटियार,राहुल उपाध्यय,पवन मिश्रा,अनुज शर्मा,अंशु दुबे, पुष्कर दुबे,शशांक द्विवेदी आदि रहे|