फर्रुखाबाद: राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत टीम बनाकर अधिकारियों ने जगह-जगह तम्बाकू खाने वालों और बिना साइनेज लगाकर तम्बाकू बेचने वालों पर जुर्माना की कार्रवाई की| जिस से हड़कंप मच गया|
नगर मजिस्ट्रेट रामअक्षयभर चौहान के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोतवाली फर्रुखाबाद में, प्राथमिक विद्यालय लिंजीगंज के पास 100 गज के दायरे में तंबाकू व धूम्रपान उत्पाद बिक्री के लिए जाने वालों के खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई की| इसके साथ ही साथ स्टेशन, लाल दरवाजे पर भी अधिकारियों ने सार्वजनिक स्थान पर तंबाकू खाने वालों पर जुर्माना किया| बस स्टेशन के पास बिना साइनेज लगाए तम्बाकू बिक्री करने वाले दुकानदारों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई| कुल 17 लोगों पर 26 सौ रूपये का जुर्माना किया गया| इस दौरान उप मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ० राजीव शाक्य खाद सुरक्षा अधिकारी आशीष वर्मा, प्रभारी प्राचार्य राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़ योगेश कुमार,सूरज दुबे,प्रभाकर राजपूत,सलाहकार राकेश वर्मा आदि लोग रहे|