फर्रुखाबाद:सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों की स्मृति में रविवार को विश्व स्मृति दिवस मनाया गया। कैंडल जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थित लोगों ने यातायात नियमों के पालन की शपथ भी ली।
एआरटीओ वीके आनन्द व ट्राफिक इंचार्ज देवेश कुमार की अगुवाई में लाल दरवाजे पर कैंडल जलाकर सड़क दुर्घटना मृतक लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गयी| अधिकारीयों ने कहा कि अगर यातायात नियमों का पालन किया जाए तो तमाम लोगों की दुर्घटना में होने वाली मौतों को रोका जा सकता है। यातायात नियम इसीलिए बनाए गए हैं ताकि यातायात सुगम हो और दुर्घटनाएं न हों। सभी लोगों ने कैंडल जलाकर सड़क दुर्घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ यातायात संबंधी नियमों के पालन की शपथ लेते हुए प्रण किया कि वह बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन नहीं चलाएंगे।
उन्होंने बताया की चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। खतरनाक ढंग और नशा किये बगैर वाहन चलाएंगे। बिना वैध ड्राईविंग लाइसेंस के किसी वाहन का संचालन नहीं करेंगे। इस मौके पर यातायात सिपाही जय कुमार, अजीत कुमार, एआरटीओ विभाग के कृष्णा द्विवेदी आदि मौजूद रहे।