बाइक से जा रहे आलू आढती के चार लाख लूटे

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बाइक से रूपये लेकर मंडी जा रहे आलू आढती के चार लाख रुपये बदमाशों ने लूट लिये| लेकिन पुलिस की जाँच पड़ताल के दौरान सीसीटीवी कैमरें में कही भी लुटेरे नही दिखायी पड़े| जिससे पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुडगाँव निवासी आलू आढती नरायण श्रीवास्तव पुत्र छोटेलाल ने पुलिस को सूचना दी की उनके साथ बदमाशों ने गैसिंगपुर प्लांट के पीछे दो बाइक सबारों ने उसके चार लाख रूपये लूट लिये| घटना की सूचना पर सीओ मोहम्मदाबाद महावीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक आदि मौके पर पंहुचे| नारायण श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया की वह बीते दिन आलू खरीद के लिये डॉ० जितेन्द्र सिंह यादव का आलू खरीद के लिये चार लाख रूपये लेकर आया था|
गुरुवार को सुबह जब वह रुपया बाइक से लेकर जा रहे थे तो उन्हें वाइक सबार बदमाशों ने लूट लिय| जिसके बाद आरोपी भाग गये| घटना के बाद सीओ व प्रभारी निरीक्षक ने गैस प्लांट में लगे सीसीटीवी चेक किये लेकिन उसमे कुछ संदिग्ध नजर नही आया| अचानक आढती के हार्ड अटैक की बात कही तो पुलिस उसे लेकर आवास-विकास निजी अस्पताल पंहुची| जंहा प्राथमिक उपचार के बाद उसे वापस भेज दिया गया| सीसी टीवी में कुछ भी सुराग ना मिलने से पुलिस घटना संदिग्ध मान रही है| प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने बताया की जाँच की जा रही है| जाँच के बाद ही कार्यवाही की जायेगी|