जनवरी से शुरू होगा माघ मेला के लिये समतलीयकरण

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबादल:कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने माघ मेला श्रीरामनगरिया व विकास प्रदर्शनी के आयोजन से सम्बन्धित समीक्षा बैठक की| उन्होंने कहा की इस बार मेला परिसर में जो भी गंदगी फैलाता मिल गया तो उस पर जुर्माना किया जायेगा|
डीएम ने कहा पिछली वर्ष से भी बेहतर व्यवस्था इस बार माघ मेले में करने की तैयारी है| उन्होंने मेले के लिये पेय जल, विधुत व्यवस्था, ध्वनि व्यवस्था, फोटोग्राफी, बेरीकेटिंग, टीन, शौचालय, सीसी टीवी कैमरा, वाहन ठेका, मनोरंजन ठेका आदि के सम्बन्ध में समीक्षा की| उन्होंने कहा की ठेके के लिये विज्ञप्ति का प्रकाशन होने के 20 दिन के भीतर टेंडरों पर निर्णय लिया जायेगा| उन्होंने पांचाल घाट पुल की मरम्मत करने के निर्देश दिये|
इसके साथ ही उन्होंने कहा की प्रकाश व्यवस्था के लिये मेला परिसर में एलईडी व सोलर लाइट लगाये जाने के भी निर्देश दिये| उन्होंने जिला पंचायती राज अधिकारी से मेला परिसर में गंदगी फ़ैलाने वाले लोगों के खिलाफ जुर्माना की कार्यवाही करने के निर्देश दिये|उन्होंने बताया की आगामी जनवरी महीने में मेले के लिये समतलीय करण का कार्य शुरू करा दिया जायेगा| इसके साथ ही एसपी संतोष मिश्रा ने मेला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिये तत्काल पुलिस बल भेजने के निर्देश दिये| इसके साथ ही जिलाधिकारी ने फाइलेरिया दिवस के सम्बन्ध में कार्य योजना पर भी समीक्षा बैठक की|
इस दौरान सीडीओ अपूर्वा दुबे, एएसपी त्रिभुवन सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट,उप जिलाधिकारी सदर अमित असेरी आदि रहे|