फर्रुखाबाद: पटाखे की आग अचानक दुकान के भीतर जाने से उसमे आग लग गयी| जिसमे दुकान में रखा लाखों रूपये कीमत कर परचून का सामान जलकर राख हो गया| मौके पर दमकल पंहुची| लेकिन तब तक दुकानदारों ने आग पर काबू पा लिया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास निवासी ऋषि गुप्ता (इलाइची वाला) की लिंजीगंज में परचून की थोक बिक्री की दुकान है| ऋषि ने बताया की दीवाली की शाम पूजा कर वह अपने घर चले गये| लेकिन दुकान का एक रोशनदान बंद नही किया| जिससे कोई पटाखा अचानक भीतर जलता हुआ दाखिल हुआ| जिससे दुकान में आग लग गयी|
आग लगने पर व्यापारी नेता वैभव गुप्ता आ गये| उन्होंने ऋषि को सूचना दी| दमकल को सूचना दी गयी| लेकिन जब तक दमकल आयी तब तक ऋषि ने अपने साथियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया| जैसे ही दमकल ने पानी डालने का प्रयास किया तो ऋषि आदि ने आपत्ति कर दी| जिससे दोनों में जमकर नोकझोंक हो गयी| ऋषि गुप्ता ने बताया की आग लगने से लगभग एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है|