अपडेट – ढाई माह पूर्व नौकरी की तलाश में निकला था मुकेश

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: (कम्पिल)थाना कंपिल क्षेत्र के ग्राम गूजरपुर के निकट हजरतगंज से दरियावगंज जाने वाले रोड पर एक शव बरामद हुआ। जिसके पास से मिले आधार कार्ड में उसका नाम मुकेश कुमार है। सूचना पर परिजन पोस्टमार्टम हॉउस पहुचे|

शुक्रवार को रोजाना की तरह हजरतगंज व गूजरपुर के ग्रामीण सुबह शौच इत्यादि के लिए निकले तो सड़क के किनारे एक युवक का शव पड़ा देखा गया। शव की सूचना शौच आये ग्रामीणों ने जब गांव में दी तो गांव से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शव को देखने के लिए इकट्ठे हो गये। शव के पास ही एक बैग पड़ा देखा गया। सूचना कंपिल थाना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने जब शव की तलाशी ली तो उसके पास आधार कार्ड निकला। आधार कार्ड में युवक का नाम मुकेश पुत्र अतर सिंह निवासी बढ़ानू सुजावनपुर हाथरस सिकन्दराराऊ उत्तर प्रदेश लिखा है। युवक के सिर में कनपटी के पास काफी मात्रा में चोटें लगीं है। युवक की हत्या करके शव फेंके जाने की भी आशंका जतायी जा रही है।थानाध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने बताया कि युवक के परिजनों से सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। शव का पंचनामा एसआई राकेश कुमार गुप्ता ने भरकर थाने पहुंचवा दिया।

सूचना पर आये मुकेश के पिता ने बताया मुकेश गाजियाबाद में नौकरी के लिए गये थे तब से कोई पता नहीं चला। 20 दिन पहले मुकेश का फोन आया था कि वह बदायूं में है एक दो दिन में घर आ जायेगा। लेकिन शुक्रवार को जानकारी मिली कि मुकेश की लाश कंपिल थाने में मिली है। पिता अतर सिंह, मुकेश की पत्नी मनोज कुमारी, 14 वर्षीय इकलौता पुत्र आदित्य पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। मुकेश तीन भाईयों में सबसे बड़ा था। मां रूपवती घर पर नहीं हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम डा0 नीरज चैहान ने किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हुई।