एसपी का एक्शन: 36 घंटे चले अभियान में 45 गिरफ्तार

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:अब उन लोगों को साबधान होने जी जरूरत है जो दारु पीकर सड़क पर दबंगई दिखाते है| अब किसी भी समय एसपी व उनके पुलिस कर्मी उन्हें दबोच सकते है| इसी तरह चले अभियान के तहत पुलिस ने 36 घटे धरपकड़ कर लगभग 45 लोगों को विभिन्य मामलों में गिरफ्तार किया गया|
एसपी संतोष मिश्रा ने पुलिस लाइन सभागार में बताया की त्योहारों को देखते हुए जिले भर मे पुलिस ने लगभग 36 घंटे में बड़ी संख्या में गिरफ्तारी की गयी है| जिसमे शहर कोतवाली पुलिस ने आठ, कोतवाली फतेहगढ़ कोतवाली पुलस ने तीन, थाना मऊदरवाजा दो, राजेपुर एक, अमृतपुर 6,जहानगंज तीन, मेरापुर एक, कायमगंज दो, कम्पिल दो, नवाबगंज एक, मोहम्मदाबाद दो की गिरफ्तारी की गयी है| कुल सभी थानों की मिलाकर 45 लोगों की गिरफ्तारी हुई है|
जिसमे वारंटी,शांन्ति भंग, अबैध शराब व शराब पीकर धुमने वाले लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है|
31 वर्षों बाद मृतक फिर हो गया जिंदा
एसपी द्वारा चलाये गये अभियान के क्रम में मेरापुर थाना पुलिस ने ऊनरपुर निवासी 70 वर्षीय ग्रामीण पंजाबी को पकड़ा| उसके खिलाफ हत्या के प्रयास में वारंट था| वही जब पुलिस ने उससे पूंछताछ की तो पता चला की उसके साथ गाँव के ही एक व्यक्ति बादाम सिंह का भूमि से सम्बन्धित मुकदमा वर्ष 1971 से चल रहा था| पंजाबी ने बताया की उसको मृत दिखाकर उसकी खेती बादाम सिंह ने अपने नाम करा ली| तब से वह कागजों में मृत चला आ रहा था| लगभग 31 वर्षों से वह मृतक बनकर रह रहा था| एसपी ने मेरापुर थानाध्यक्ष सुदीप मिश्रा को निर्देश दिये की जिस आरोपी ने पंजाबी का खेत उसे मृत दिखाकर अपने नाम करा दिया है उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाये|