सीमेंट की ईंटों को उखाड़ के देखा तो निकली सीसी रोड

CRIME FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:नगर पालिका के काले कारनामों की जाँच करने आयी टीम ने जब सड़कों की जाँच की तो दंग रह गयी| सीमेंट की ईटों से बनी सड़क के नीचे सीसी रोड बनी मिली| जो सही सलामत थी|
नगर पालिका के काले कारनामों की जाँच करने के लिये बीते दिन ही कानपुर से पांच सदस्यीय टीम ने डेरा डाल दिया था| टीम ने दूसरे दिन घुमना से साहबगंज चौराहे के बीच बनी सड़क की कई जगह माप की| इसके साथ ही उन्होंने उन्होंने साहबगंज चौराहे से लिंजीगंज मार्ग पर बियर शॉप के सामने टीम के सदस्यों ने सात सीमेंट की ईटों को उखाड़ा| जिसके नीचे सीसी रोड निकली| टीम ने यंहा से निकाली सात ईंट अपने कब्जे में ले ली|
इसके बाद यंहा से तकरीबन 50 मीटर दूर जाँच दल ने सीमेंट की ईटों को उखाड़ा तो यंहा भी वही सीसी रोड निकली| जिसके बाद टीम ने यहाँ से भी 11 ईंट अपने कब्जे में ले ली| सीमेंट की ईटों की मोटाई 3.5 इंच मिली| फ़िलहाल जिस सड़क को जाँच टीम ने खोदा उससे तो सड़क का अमानक निर्माण साफ़ हो गया| टीम ने यदि जाँच सही से की तो कार्यवाही होना तय माना जा रहा है|