सर्वाधिक मरीजों में मिली आयरन व कैल्शियम की कमी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:मुफ्त स्वास्थ्य शिविर में आये मरीजों में सर्वाधिक मरीजों में आयरन व कैल्शियम की कमी पायी गयी| वही ह्रदय व शुगर के मरीजों में इजाफा दिखा| सभी को उपचार के साथ ही उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी भी दी गयी| शिविर में कुल 4827 मरीजों का चेकअप कर दिया उपचार दिया गया | जिनका अल्ट्रासाउंड एक्सरे सहित दवा वितरण आदि फ्री किया जायेगा|
नगर के सधवाड़ा स्थित चौकी साध सामाज में एसएन साध ट्रस्ट द्वारा आयोजित 14वां निःशुल्क चिकित्सा महा शिविर में अपोलो सहित बाहर से आए हुए व स्थानीय विशेषज्ञ चिकित्सकों को दिखाने के लिए मरीजों का हुजूम दिखा।सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तककरीब 4827 मरीजों का चेकअप कर दिया उपचार दिया गया| साध समाज के तथा एनएकेपी के विद्यार्थियों वालंटियरों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी को बाखूबी निभाते हुए लंबी-लंबी कतारों में लगे मरीजों को चिकित्सकों के पास चेकअप के लिए भेजते रहे। शिविर में चिकित्सालय जांच के अतिरिक्त निःशुल्क दवा वितरण, ईसीजी,पैथोलॉजिक टेस्ट, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे सहित विभिन्न बीमारियों से संबंधित जांचे एवं भोजन की भी सुविधा रही। निःशुल्क चिकित्सा महा शिविर में करीब 4827 मरीजों ने चिकित्सीय परामर्श लेकर निरोगी बनने केलिए एक कदम आगे बढ़ाया। चिकित्सक के परामर्श के बाद सैकड़ो मरीजों का अल्ट्रासाउंड, एक्सरे आदि फ्री हुआ।
शिविर संयोजक डा.रजनी सरीन व ट्रस्टी राकेश साध ने बताया मरीजों को गहनता से चेकअप कर चिकित्सीय परामर्श दी। उन्होने बताया कि चिकित्सकों ने जिन लोगों को आपरेशन का परामर्श किया है उनका आपरेशन भी किया जाएगा। एनएकेपी डिग्री कालेज में निःशुल्क दवा वितरण किया गया। उन्होने बताया कि एक सप्ताह तक सरीन नर्सिंग होम में अल्ट्रासाउंड, एक्सरे आदि की जांचों के साथ ही पक्कापुल स्थित ओम-मेडिकल स्टोर में चिकित्सकों द्वारा लिखी गयी दवाएं मरीजों को निःशुल्क दी जाएगीं। शिविर में मरीजों के खाने पीने की व्यवस्था भी मुफ्त रही। अपोलो अस्पताल के डा. वी हरिहरन (कार्डियोलॉजिस्ट) व डा. सुशील जैन (सर्जन) ने बताया कि जिन
मरीजों को हृदय आदि के ऑपरेशन बताए गये हैं वह अपोलो अस्पताल में आएं। उनका विशेष पैकेज के साथ ऑपरेशन किया जाएगा। इस दौरान ट्रस्टी राकेश साध, ट्रस्टी चमकेश साध, मधु साध, रंजना साध, प्रिया साध, डोली साध, रितेश साध, यश साध, बेबी नाव्या (पुत्री – डोली साध) पूरे समय डा0 का एप्रेन पहनकर मरीजों का हाल लेती रहीं। निर्दोष साध, राहुल साध, अमर साध, उदय आदि सहयोगी मौजूद रहे।
डॉ० रजनी सरीन ने बताया कि शिविर में आये अधिक मरीजों में कैल्शियम व आयरन की कमी पायी गयी| उन्होंने बताया जिसकी कमी से हड्डी कमजोर होती है और खून की कमी होती है| उन्होंने साफ कहा की बाजार में बिकने वाले फ़ास्ट फ़ूड का सेबन ना करे| जिससे इन सभी से बचा जा सके|