विकास कार्य में रूचि ना लेने वाले अफसरों की बनेगी सूची

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद: जिले की क्या प्रदेश की राजनीति जिले की सदर विधान सभा से गर्म होती है उनमे विकास कार्य की अभी तक क्या प्रगति हुई इस पर बीजेपी के सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने जेएनआई से खास बातचीत सुबह चने और चाय के नाश्ते के साथ की| जिसमे उन्होंने कहा कि यह साफ़ हो गया है कि सरकार गरीब, किसानों,मजदूरों व आम आदमी के लिये योजना ला रही है| लेकिन कुछ जिले के अफसर उसमे रोड़ा बने है उनको चिन्हित किया जायेगा|
सबाल- योगी सरकार ने सड़कों को गड्डा मुक्त करने का संकल्प लिया था लेकिन जिले की सड़कों में तालाब बन गये है?
जबाब-बरसात के कारण जिले की क्या प्रदेश भर की सडकों में जलभराव से गड्डे हो गये है| बरसात खत्म होते ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर सडकों का कायाकल्प कराया जायेगा| पालिका व पीडब्लूडी की सडकें खस्ता हाल है| इटावा बरेली हाई-वे उन्हें जल्द ही दुरस्त कराने का कार्य होगा|
सबाल-बिजली के खम्भों को सड़क से हटाने का आदेश पूर्व में ही हो गया था| फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मार्ग पर कुछ खम्भे हटाये भी गये लेंकिन अभी दर्जनों खूनी खम्भे सड़क पर हादसों का इंतजार कर रहे है?
जबाब-सड़क से बिजली के पोल हटाने का कार्य शुरू हो गया था| बीच में कार्य बंद क्यों हो गया इसमे अधिकारियों की लापरवाही है| लापरवाही करने वाले अफसरों की सूची बनाकर उसके खिलाफ कार्यवाही करायी जायेगी| बिजली के पोल जल्द हटाये जायेंगे|
स्टेडियम बनने से युवाओं को मिलेगा नया आयाम
सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने बताया कि शहर के रामलीला गड्डा में खेलकूद का मैदान बनने से खेलकूद में रुची रखने वाले युवाओं को नया आयाम मिलेगा और वुजुर्गों को टहलने के लिये एक शांत वातावरण|
विकास प्राधिकरण बनने से नगर से ख़त्म होगी पानी और बिजली की समस्या
विधायक ने बताया कि विकास प्राधिकरण बननें से नगर में पेयजल की समस्या से निजात मिलेगा| जल संसाधन बनेगें| वही बिजली की समस्या दूर होगी| सिबर लाइन डाली जायेगी| जाम की समस्या से निजात मिलेगी| क्योंकि नगर के बाहर ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जायेगा| नई कालोनी विकसित होंगी| उन्होंने बताया की अभी विकास प्राधिकरण के लिये जन जनप्रतिनिधियों का समर्थन जुटाया जा रहा है|