नगर की सड़कों व घरों में घुसा मुसीबत का पानी

FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:एक घंटे की बारिश ने मंगलवार को नगर के नालों की सफाई नहीं कराने की पालिका की पोल खोलकर रख दी। बारिश से नगर की सड़कें जलमग्न हो गई। स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों और राहगीरों को इसकी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा। कई बार शिकायतों के बावजूद नगर पालिका नालों की सफाई नहीं करा रही है।
मंगलवार सुबह से ही बादलों की आवक से लोगों को बारिश होने की उम्मीद जागी। दोपहर से पहले ही लगभग एक बजे बारिश होने से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। यह राहत भरी बारिश नगर के लोगों के लिए आफत भी लेकर आई। चंद मिनटों में ही नगर के नालों का पानी सड़कों पर भर गया। जिस कारण हर ओर जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा। इससे सड़कों पर चारों ओर नालों से निकली गंदगी फैली थी। व्यापारियों ने किसी तरह गंदगी को साफ किया। कई बार व्यापारियों एवं नगर के लोगों ने नगर पालिका से नालों की सफाई कराने की मांग की परंतु हर बार आश्वासन देकर टरका दिया। जिस कारण बारिश में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ मार्ग भी जलमग्न हो गया|