फर्रुखाबाद:(कंपिल) बीते दिन जलभराव की समस्या से आहत ग्रामीणों ने दर्जनों की संख्या में एकत्रित होकर जाम लगाकर प्रदर्शन किया था| जिसके बाद जेएनआई ने भी प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया था| ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश को देखकर जिला प्रशासन हरकत में आ गया| जिसके बाद तहसीलदार ने मौके पर खड़े होकर नाला साफ कराकर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने का प्रयास किया|
विकास खंड कायमगंज के ग्राम क्षेत्र के गाँव रौकरी मे ग्रामीण शिवराज शाक्य,उदयवीर,अमर सिंह जाटव,आदि लोगों के घरों में जलभराव हो गया था| वहीं हजरतगंज,जिजोटा बुजुर्ग,पहाड़पुर,कच्छ नगला,सुल्तानपुर-पलनापुर,गांवों में पानी भरा हुआ था| आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया था| जिसके बाद रविवार को तहसीलदार कायमगंज गजेन्द्र सिंह ने अपने कर्मियों के साथ मौके पर पंहुचकर सफाई कर्मियों से नाले की सफाई करायी| जिससे जलभराव से ग्रामीणों को कुछ राहत मिली है|