फर्रुखाबाद: जनपद में पुराने जर्जर भवनों की संख्या दर्जनों में है| लेकिन अभी तक उन्हें गिराने की कार्यवाही नही हुई| जेएनआई ने जर्जर भवनों की दशा पर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया था| जिसके बाद नगर क्षेत्र में कार्यवाही कर दी गयी| एबीएसए ने नगर क्षेत्र के 14 जर्जर विधालयों के बच्चो को नवीन भवन में शिफ्ट करने के आदेश जारी किये है|
नगर क्षेत्र में मुख्य रूप से प्राथमिक विधालय अंगूरीबाग को प्राथमिक विधालय लिंजीगंज, कन्या प्राथमिक विधालय एवं प्राथमिक विधालय तलैया फजल इमाम को प्राथमिक विधालय मदारबाडी, प्राथमिक विधालय रेलवे स्टेशन से प्राथमिक विधालय रेलवे रोड,प्राथमिक विधालय गढ़ी कोहना एवं प्राथमिक विधालय नई बस्ती से अतिरिक्त कक्ष में संचालित, प्राथमिक विधालय रकाबगंज से अतिरिक्त कक्ष में संचालित, कन्या प्राथमिक विधालय नवदिया से प्राथमिक विधालय से प्राथमिक विधालय नवदिया, प्राथमिक विधालय रेलवे रोड से अतिरिक्त कक्ष, प्राथमिक विधालय भाऊटोला से प्राथमिक विधालय जवाहर लाल मांटेसरी से अतिरिक्त कक्ष, कन्या प्राथमिक विधालय भोपतपट्टी से अतिरिक्त कक्ष, प्राथमिक विधालय भोपतपट्टी से अतिरिक्त कक्ष, कन्या प्राथमिक विधालय तलैया लेंन एवं हाथी खाना से अतिरिक्त कक्ष,प्राथमिक विधालय ग्वाल टोली से प्राथमिक विधालय फतेहगढ़ में शिफ्ट करने के आदेश हुए है|
खंड शिक्षा अधिकारी बढ़पुर व नगर क्षेत्र सोमवीर सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र के विधालयों का निरीक्षण किया गया| जिसमे 14 विधालय जर्जर मिले है| जिन्हें अन्य विधालयों या अतिरिक्त कक्ष में शिफ्ट करने के आदेश जारी किये गये है|