बटन दबाते ही हुआ 327 करोड की योजनाओ का लोकार्पण

CRIME FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:सीएम योगी आदित्यनाथ ने विभिन्य योजनाओं के लाभार्थिओं को उनका प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये| वही उन्होंने जिले के विकास के लिए 327 करोड़ की योजनाओ का लोकार्पण व शिलान्यास किया|
आवास विकास मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने परिषदीय विधालयों के बच्चो को ड्रेस व किताबें वितरित की| वही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी भेट की| उन्होंने कौशल विकास के पांच बच्चों को भी प्रमाणपत्र दिये| इसके साथ ही उन्होंने नवजात शिशुओं को अन्न खिलाकर अन्नप्रासन किया| वही सीएम योगी ने एक ही वटन दबाकर 327 करोंड की योजनाओ का लोकार्पण किया|
कायमगंज चेयरमैन को पुलिस ने दिया धक्का
जिस समय योगी आदित्यनाथ आवास विकास मैदान से रवाना होने के लिए कार की तरफ जा रहे थे तो उसी समय कायमगंज चेयरमैंन सुनील चक सीएम से मिलने के लिए आये बढ़े| लेकिन मौके पर मौजदू पुलिस कर्मियों ने चेयरमैंन को धक्का हटा दिया दिया| इसके बाद सीएम का काफिला आगे बढ़ गया|
आधा घंटे तक कोर कमेटी की बंद कमरे में बैठक
मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय के एक कक्ष में कोर कमेटी की बैठक बंद कमरे में की| उन्होंने आगामी 2019 के चुनाव में जुट जाने और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की| इसमें सांसद मुकेश राजपूत,जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, विधायक सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी,नागेन्द्र सिंह राठौर,नागेन्द्र सिंह राठौर,शैलेन्द्र सिंह राठौर आदि रहे|
कलेक्ट्रट गेट पर मीडियाकर्मी धरने पर बैठे
जिस समय मुख्यमंत्री कलेक्ट्रट सभागार में अधिकरियों के साथ समीक्षा बैठक करने पंहुचे तो अधिकारीयों ने कलेक्ट्रेट के दोनों गेट बंद करा दिये| जिससे मीडिया कर्मियों को भी अन्दर जाने से रोंक दिया| जिससे मीडिया कर्मी भडक गये| उन्होंने कलेक्ट्रेट गेट पर धरना दे दिया| जिसके बाद जिला प्रशासन के हाथ पैर फूल गये| जिसके बाद एसडीएम सदर अजीत सिंह ने मौके पर आकर उन्हें कलेक्ट्रेट सभागार में भेज दिया|
सांसद को साथ ले गए सीएम
सांसद मुकेश राजपूत को सीएम योगी आदित्यनाथ अपने साथ एटा के कार्यक्रम में हेलीकॉटर से ले गये|
जनपद को पर्यटन स्थल बनाने की मांग
वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष डॉ० प्रभात अवस्थी ने सीएम को ज्ञापन देकर जनपद को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग की है|