दुकानों पर कब्जे को लेकर मारपीट, फायरिंग

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) दुकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी | मारपीट के दौरान फायरिंग भी हो गयी| घटना पर पंहुची पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को राइफल व दो नालू बंदूक सहित हिरासत में ले लिया है| पुलिस घायलों का मेडिकल करा रही है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के नितगंजा निवासी श्रीकृष्ण गुप्ता पुत्र अशोक कुमार गुप्ता की कोतवाली मोहम्मदाबाद के संकिसा मार्ग पर दुकाने है| जिसे कोतवाली मोहम्मदाबाद के इंद्रा नगर निवासी सुखदेव पुत्र देवनारायण किराये पर लिये थे| काफी दिनों ने दुकान मालिक श्रीकृष्ण व किरायेदार सुखदेव में दुकान खाली कराने को लेकर विवाद चल रहा था|
आरोप है कि मंगलवार को किरायेदार सुखदेव के पिता देवनरायण दुकान पर बैठे थे| उसी समय श्रीकृष्ण आ गये| उन्होंने दुकान खाली कराने को लेकर विवाद कर दिया| देवनरायण ने आरोप लगाया की श्रीकृष्ण उसकी एक दुकान का ताला तोड़कर अपना सामान रखने लगे|मना करने पर विवाद हो गये | मारपीट में जुते-चप्पल भी चल गयी | इसी दौरान श्रीकृष्ण ने फोन कर अपने परिजन बुला लिये| तीन गाड़ियों से आवास विकास निवासी विनय गुप्ता पुत्र मदन लाल, विवेक पुत्र अशोक कुमार निवासी नितगंजा, नितिन पुत्र रामोतार निवासी सातनपुर मंडी के निकट, विपिन पुत्र रामोतार व आदित्य अली पुत्र असगर अली निवासी मोहल्ला घेर शामू खां मौके पर आ गये| ज्सिके बाद जमकर मारपीट हो गयी|
उसी दौरान जमकर फायरिंग भी हो गयी| घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| पुलिस ने मौके से एक राइफल व एक दोनालू बंदूक कब्जे में लेकर दोनों पक्षों के तकरीबन आठ लोगों को हिरासत में ले लिया| प्रभारी निरीक्षक ने बताया की जाँच की जा रही है| तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|