वर्दी पाकर झूमे कौशल विकास के छात्र-छात्राएं

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:उत्तर प्रदेश कौशल विकास केंद्र के माध्यम से छात्रों को दो-दो सेट वर्दी का वितरण किया गया| नई वर्दी पाकर छात्रों के चेहरों पर मुस्कुराहट साफ नजर आयी|
शहर के गढ़ी कोहना स्थित कौशल विकास केंद्र पर जिला प्रबंधक ओंकार नाथ तिवारी पंहुचे| उनकी मौजूदगी में 46 छात्र-छात्राओं को वर्दी वितरित की गई| इसके साथ ही साथ छात्रों को दो सफेद शर्ट, दो ग्रे पेंट व कैप दी गई| वही छात्राओं को ग्रे कुर्ता,सफेद सलवार व सफेद दुपट्टा दिया गया| आईसेक्ट के जिला प्रभारी सुरेंद्र पांडेय ने बताया कि यूपी सरकार की ओर से कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को निशुल्क वर्दी व् पाठ्य सामग्री प्रदान की गई है| इस योजना के तहत कोई भी दाखिला ले सकता है | करुणेश कुमार, अनिल मिश्रा, अभय सक्सेना आदि रहे|