भूखे को भोजन देना सबसे बड़ा पुन्य का काम

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:रोटी बैंक के 101वें कार्यक्रम के तहत लोगों को रोटी बैंक के विषय में अवगत कराया गया साथ ही साथ भूखे पेट सो रहे लोगों को रोटी बैंक द्वारा भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की सराहना की गई|
शहर के भारत भारती भवन में आयोजित रोटी बैंक के कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार बघेल ने कहा कि भूख से बिलखते लोगों को रोटी उपलब्ध कराकर रोटी बैंक के कार्यकर्ता सच्ची समाज सेवा का काम कर रहे है| रोटी बैंक के संस्थापक सदस्य विक्रम पाण्डेय ने कहा कि रोटी बैंक भूखों को भोजन देने का कार्य कर रही है| जो समाज के उन लोगों तक पंहुचती जो रातों में भूखा सोते है| जिला कोआर्डिनेटर शुभम तिवारी ने कहा कि उनका प्रयास है की रोटी बैंक से वितरण पूरे सप्ताह चले|
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कवि शिव ओमअम्बर ने भी विचार व्यक्त किये| इस दौरान संजय गर्ग, अतुल जैन,वरुण तिवारी, अनुपमा शर्मा, पंकज शर्मा, विकास पाण्डेय आदि रहे|