मृत सिपाही के परिजनों ने की सीबीआई जाँच की मांग

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:कंपिल थाने के मुंशी (कम्प्यूटर आपरेटर) की संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने के मामले में अब परिजन खुलकर सामने आ गये है| उन्होंने सिपाही की मौत पर शंका जाहिर की| जिसमे उन्होंने एसपी से मिल सीबीआई की जाँच कराने की मांग की|
मृतक के पिता राजबल्लभ कुशवाहा निवासी 1130 रामपुरम श्यामनगर कानपुर नगर ने एसपी/डीआईजी मृगेंद्र सिंह से उनके आवास पर भेट कर उन्हें तहरीर दी| जिसमे कहा है कि बीते 24 अप्रैल 2018 को संदिग्ध हालत में अनिल कुमार का शव मिला था| थाना कार्यालय द्वारा बताया गया कि उसने अपनी मर्जी से आत्महत्या की थी| लेकिन यह प्रतीत नही होता| उन्होंने कहा की अनिल खुश मिजाज व्यक्ति था| उसको थाने स्तर पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था | अनिल द्वारा पूर्व में कई बार घर आने व मोबाइल द्वारा अवगत कराया गया था कि थानाध्यक्ष महेन्द्र त्रिपाठी अवकाश नही देते थे| जब छुट्टी मांगने जाते थी तो वह अभद्रता कर भगा देते थे|
उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने से एक भी दिन की छुट्टी प्राप्त नही हुई थी| जिससे परेशान होकर मौत से तीन दिन पूर्व अनिल ने एक पत्र लखनऊ मुख्यालय भी तबादला के लिये भेजा था| कार्यालय पर कार्य कराने का अत्यधिक दबाब दिया जाता है| वही थाने के कर्मचारी भी सहयोग नही करते थे| अनिल से कुछ थाने के सिपाहियों ने रूपये उधार लिये थे| जो वापस नही दिये थे| उन्होंने सीबीआई जाँच की मांग की है| एसपी ने शिकायत की जाँच कराने का भरोसा दिया है|