अम्बेडकर के कार्यक्रम में पटेल के अपमान से आक्रोश

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:ग्राम स्वराज योजना के तहत आयोजित आजीविका दिवस पर हुये कार्यक्रम में पटेल की प्रतिमा के अपमान का आरोप लगाया गया है| इसके साथ ही साथ संगठन ने इसकी कड़ी निंदा की| कार्यक्रम में जिलाधिकारी व सीडीओ ने समस्याओं को सुना|
बढ़पुर विकास खंड के ग्राम चाँदपुर विधालय में ग्राम स्वराज अभियान के तहत डा० भीमराव अम्बेडकर की 127 वीं जयंती के तहत आजीविका दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया| जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में डीएम मोनिका रानी व सीडीओ अपूर्व दुबे रही| उन्होंने सरकार की चलायी जा रही योजनाओ की हकीकत परखी| उन्होंने इसके साथ ही नये बिजली व उज्जवला योजना के कनेक्शन, बीमा योजना,आवास योजना आदि के तहत लाभार्थियों से बात की| वही एसडीएम अजीत सिंह आदि भी रहे|
इस दौरान जिस जगह पांडाल लगाया गया था उसके निकट सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा लगी थी| जिस पर कारिंदों ने साउंड रख दिया वही उनको किसी ने के माला तक नही पहनाई| जिससे सरदार पटेल युवा वाहिनी के कार्यकर्ता भड़क गये| उन्होंने इसकी कड़ी निंदा की है| कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया अधिकारीयों ने सरदार पटेल का अपमान किया| उनकी मूर्ति की तरफ किसी का ध्यान भी नही गया| संगठन के कार्यकर्ता शरद कटियार, अशुतोष कटियार, प्रिंस कटियार, शरद कटियार आदि रहे|